Wednesday 30 April 2014

बिहार की शक्ति  को नमन करने पहुंचे  मोदी
 मुकेश एवं biharone टीम 
 समस्तीपुर के सरायरंजन कि धरती  से  अपील  
समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय के पक्ष में वोट मांगने आए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत लोगों की समझदारी से जुड़ी है। भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने आए जनसभा में आए लोगों को नमन किया। मोदी ने कहा कि मैं लोकतंत्र की परंपरा को नमन करता हूं। सभा में आए लोगों से मोदी ने उनकी तपस्या बेकार न जाने का वादा किया।

27 अक्टूबर पटना रैली में हुए बम धमाकों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उस दिन बिहार का भला करने के सपना देखने वालों पर प्रहार किया गया। भगवान ने मुझे बचा लिया। ईश्वर की मेहरबानी न होती तो मोदी आपके बीच में नहीं होता। बिहार की धरती ही मुझे विजय दिलाएगी। बिहार के लिए मैं सीएम पीएम नहीं सेवक हूं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस को पर्दे के पीछे से मदद करने का आरोप भी लगाया। कहा, अब वोटरों ने नई सरकार के लिए मजबूत नींव का शिलान्यास कर लिया है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकार मरी पड़ी है, मां बेटे के ऑक्सीजन से सरकार चल रही है। राहुल और सोनिया के साथ-साथ मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन को ढीला ढाला दरोगा बताया।

सभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हुए कहा कि मैं कर्पूरी ठाकुर के कामों को पूरा करूंगा। कांग्रेस सरकार को ठग बताते हुए मोदी ने युवाओं को रोजगार का भरोसा दिलाया। कहा, बिहार के नौजवान तेजस्वी है और इस राज्य पर सरस्वती देवी की मेहरबानी है।

Saturday 18 January 2014

सुनंदा का पोस्‍टमॉर्टम हुआ, अब अंतिम संस्‍कार की तैयारी
केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत की खबर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार सन्न रह गईं। उन्होंने तुरंत ट्विटर पर अफसोस जताते हुए लिखा, वॉट द हेल। सुनंदा। ओह माइ गॉड।'
 
उन्होंने लिखा, 'मैंने अभी-अभी इसे पढ़ा और मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मेरे पास इस घटना के बारे में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। रेस्ट इन पीस सुनंदा।'
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और शशि थरूर के ट्वीट को लेकर सुनंदा परेशान थीं। बुधवार को ये ट्वीट सामने आए थे। बाद में शशि ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया है। सुनंदा ने शशि और मेहर के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। मेहर को आईएसआई एजेंट बताया था। 
 
मौत से दो दिन पहले सुनंदा ने मेहर तरार को आईएसआई एजेंट बताया था और आरोप लगाया था कि वह शशि थरूर के पीछे पड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने अपने पति के रुख की भी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि बाद में थरूर दंपती ने बयान जारी कर कहा था कि उनके बीच सब ठीक है। गुरुवार शाम को यह बयान जारी हुआ था और शुक्रवार शुक्रवार की शाम सुनंदा दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गईं।

Sunday 12 January 2014

जस्टिस स्‍वतंत्र कुमार ने मेरे ऊपर हाथ रखा और कंधा चूम लिया- पढ़ें एक इंटर्न का हलफनामा
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके गांगुली के बाद एक अन्य मशहूर पूर्व जज जस्टिस स्वतंत्र कुमार (तस्वीर में) के खिलाफ यौन शोषण के मामले में सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने यौन उत्पीड़न के आरोप को गंभीर बताया है। कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना है कि वह इन आरोपों की जांच कराएगा या नहीं? अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेस (एनयूजेएस) कोलकाता की स्टूडेंट और जस्टिस स्वतंत्र कुमार के दफ्तर में मई, 2011 में इंटर्नशिप करने वाली युवा महिला वकील ने आरोप लगाया है कि जस्टिस कुमार ने अपना दायां हाथ उसके ऊपर रखा और उसके बाएं कंधे को चूम लिया। युवा महिला वकील का कहना है कि जस्टिस कुमार की हरकत से उसे बहुत बड़ा झटका लगा।
 
30 नवंबर, 2012 को सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस को भेजे  में स्वतंत्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा मिले एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन इस बीच जस्टिस कुमार के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और यह बात अब जाकर दुनिया के सामने आई है। यह घटना जब हुई थी तब जस्टिस स्वतंत्र कुमार जज  के रूप में काम कर रहे थे।  
 
युवा महिला वकील के आरोपों को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने झूठा बताया है। जस्टिस कुमार के मुताबिक उस महिला ने उनके साथ इंटर्नशिप नहीं की। कम से कम उन्हें यह याद नहीं है कि आरोप लगाने वाली महिला ने कभी उनके यहां इंटर्नशिप की हो। जस्टिस कुमार का कहना है कि उनके यहां कई लोग इंटर्नशिप करते हैं। 
 
इस मुद्दे पर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने युवा महिला का यौन उत्पीड़न किया है। उसने मुझ पर भरोसा जताया है और हम इस केस को अंत तक ले जाएंगे। महिला आरोपी जज के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक याचिका दायर करना चाहती है।' 

Sunday 27 October 2013

पटना की हुँकार रैली

 पटना स्थित गाँधी मैदान में हुए बम धमाको से सहमा बिहार 
 मुख्यमंत्री नितीश  कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया                                                                 
Add caption
पटना की हुँकार रैली 
 बम धमाकों के बाद भी पटना में मोदी की रैली शुरू हुई. नरेंद्र  मोदी ने बिहार की जनता को  भोजपुरी भाषा में संबोधित किया. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने 40 मिनट के अपने                                                                               
भाषण में भोजपुरी, मैथिली और मगही का भी उपयोग किया जो राज्य की तीन प्रमुख बोलियां हैं.मोदी के संबोधन से पहले पटना में कई विस्फोट हुए जिसमें से पांच रैली स्थल के पास हुए. इसमें पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

मोदी ने अपने भाषण में विस्फोट का जिक्र नहीं किया लेकिन लोगों से सुरक्षित घर जाने की अपील की. बिहार के मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए मोदी ने एक घटना का जिक्र किया, जब वह उनके साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री के समेत टेबल पर बैठे थे और नीतीश खाना नहीं खा रहे थे, असहज थे और इधर उधर देख रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं माजरा समझ गया और उनसे (नीतीश) कहा कि यहां कोई कैमरा नहीं है, आप खाना खा सकते हैं. यह पाखंड की हद है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह सम्प्रदायिकता के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है. हिन्दू मुस्लिम एकता की वकालत करते हुए मोदी ने कहा कि उनमें से कोई नहीं चाहता है कि हम एक दूसरे से लड़े. गरीबी को समाप्त करने के लिए हम सबको मिलकर लडने की जरुरत है.

मोदी ने कहा, बिहार में अब केवल मंगल ही मंगल होगा. मोदी ने नीतीश कुमार पर भाजपा और बिहार के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया मोदी ने कहा जिन लोगों ने जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया को छोड़ दिया, वे भाजपा को आसानी से छोड़ सकते हैं. कुछ लोगों को छोड़कर बिहार के लोग अवसरवादी नहीं है  उन्होंने कहा कि भले हम उन्हें माफ कर दे लेकिन जिनके पद चिन्हों पर नीतीश चलने का दावा करते आये हैं उनकी आत्मा उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

राहुल को शहजादा संबोधित करने पर कांग्रेस की आपत्ति का जवाब देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कहा कि अगर कांग्रेस वंशवाद को छोड़ दे तब वह राहुल गांधी को शहजादा कहना छोड़ देंगे, मोदी ने यहां हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस के मित्र बहुत परेशान है कि मोदी शहजादा क्यों कह रहे हैं.. उन्हें नींद नहीं आती है. लेकिन मैं पूछता हूं कि शहजादा कहने की नौबत क्यों आई. ’’  

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जितना कांग्रेस इस वाक्य से अपमानित महसूस कर रही है, उतना ही लोग राजशाही शासन को नापसंद करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस वंशवाद को छोड़ने का वायदा करे, तब मैं शहजादा कहना बंद कर दूंगा.’’   मोदी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जीवनभर लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया और जेल गए. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के चार शत्रु हैं.. राजशाही राजनीति, जातपात, साम्प्रदायिक राजनीति और अवसरवाद.  उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र के ये चारों शत्रु बिहार की राजनीति और संप्रग में मौजूद हैं.’’  बिहार के चंपारण से अंग्रेजों को भगाने का आह्वान करने के संबंध में महात्मा गांधी को याद करते हुए मोदी ने देश से कांग्रेस और बिहार से जदयू को उखाड़ फेंकने का वादा करने का लोगों से आह्वान किया.

मंच में मोदी के अलावा भाजपा के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद थे. रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मोदी की रैली से कुछ देर पहले सात देसी बम का धमाका हुआ है. इसमें एक शख्‍स की मौत हो गयी है. पहला धमाका स्‍टेशन में और दूसरा धमाका गांधी मैदान में एक और देसी बम विस्‍फोट हुआ. इस धमाके में 50 के घायल होने की खबर है. भाजपा के कई वरीष्ठ नेताओ घायलों को देखने के लिये पीएमसीएच पहुंचे है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम मंच से बलॉस्ट देख रहे थे पूरी घटना बेहद निदंनीय है. पूरे मामले की जांच के बाद हम इस संबंध में विस्तार से बात करेंगे.

यह संयोग ही है कि जिस समय नरेंद्र मोदी हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे , उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुंगेर योग आश्रम में थे . राजगीर में 28 व 29 अक्तूबर को जदयू का प्रशिक्षण शिविर होना है. इसी दिन नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि की स्थापना के संबंध में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात हुई.  इस दौरान जब मुख्यमंत्री को पटना बलॉस्ट की खबर मिली तो उन्होंने इस पर जांच के आदेश दिये. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पटना आ रहे हैं, लेकिन अब तक यहां उनकी नीतीश कुमार के साथ कभी मुलाकात नहीं हुई.

मोदी ने कहा, ‘‘ देश बदलाव चाहता है.. सभी ओर किचड़ उछाला गया है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिनता कीचड़ आप उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा.’’  नीतीश पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ उनके विचार अच्छे नहीं है. अपने चाटुकारों की सलाह, जिन्होंने उनसे कांग्रेस से हाथ मिलाने को कहा क्योंकि उनके प्रधानमंत्री बनने का मौका था, वह सपना देखने लगे.’’  मोदी ने उपस्थित लोगों से पूछा , ‘‘ नीतीश ने न केवल भाजपा को धोखा दिया बल्कि बिहार के लोगों को भी धोखा दिया. यह आपसे विश्वासघात है, क्या ऐसा नहीं है ?’’ लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया.  गुजरात के मुख्यमंत्री ने बताया कि किस तरह से उनकी पार्टी ने 1999 में अधिक विधायक होने के बादजूद जंगल राज के खात्मे के लिए कुमार के पूर्व दल समता पार्टी के पक्ष में मुख्यमंत्री पद का बलिदान किया था.

मोदी ने कहा, ‘‘ भाजपा ने मेरे मित्र (नीतीश) के पक्ष में बिहार से जंगल राज के खात्मे के लिए सुशील कुमार मोदी को मुख्यमंत्री बनाये जाने के अवसर को कुर्बान कर दिया था.’’      उन्होंने कहा कि बिहार से पार्टी के कई नेताओं के बार बार के आग्रह के बावजूद वह राजग की एकता और राज्य की भलाई के लिए बिहार से दूर रहे और भाजपा ने हमेशा एकजुटता का प्रयास किया.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कांग्रेस पर महंगाई का ‘पाप’ करने का आरोप लगाया जिसके कारण लोगों की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति को 26 रुपये में दो वक्त का खाना मिल सकता है.
 उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘ क्या आपको 26 रुपये में दो वक्त का खाना मिल सकता है ? 26 रुपये में तो कुछ कप चाय भी नहीं खरीदे जा सकते हैं.’’  स्वयं को गरीब परिवार से आने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ सत्तारुढ पार्टी के लोगों को गरीबी के बारे में पता ही नहीं है. लेकिन मैं जानता हूं.. मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, गरीबी देखी है और जिया है.. मैंने रेलवे स्टेशन पर, ट्रेनों में चाय बेचा है.. जो लोग ट्रेने में चाय बेचते हैं, वे मंत्री से अधिक रेलवे की समस्या समझ सकते हैं.’’

Tuesday 15 October 2013

 उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ सीबीआइ ने 2005 में कोल ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को आपराधिक साजिश व भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किये. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआइ की टीमों ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और भुवनेश्वर में करीब छह जगहों पर सर्च अभियान चलाया. इनमें हैदराबाद और सिकंदराबाद में हिंडालको के दफ्तर और पारेख के आवास शामिल हैं.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक ओडि़शा में 10 नवंबर, 2005 को आवंटित किये गये तालाबीरा के दो कोयला ब्लॉकों को लेकर आदित्य बिड़ला समूह और समूह की कंपनी हिंडालको के प्रप्रतिनिधि के तौर पर कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ मामला दर्ज किया. आवंटन के समय पारेख कोयला सचिव थे. उन पर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के साथ ही आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के आरोप हैं.
22 को दाखिल करनी है रिपोर्ट : सीबीआइ को हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट में अप्रिय सवालों का सामना करना पड़ा है. कोर्ट ने सीबीआइ को निर्देश दिया था कि वह इस साल दिसंबर तक उन तमाम कंपनियों के खिलाफ जांच पूरी कर ले जिन्हें कोयला ब्लॉक आवंटित किये गये हैं. शीर्ष न्यायालय ने सीबीआइ को यह भी निर्देश दिया कि वह 22 अक्तूबर तक इस मुद्दे पर अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे. 
समूह का पक्ष : समूह ने कोई प्राथमिकी प्राप्त होने व कदाचार के आरोपों से इनकार किया है. हिंडालको ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उन्होंने कोल ब्लॉक आवंटन मामले में तय प्रक्रिया का पालन किया है, जहां तक हिंडालको और उनके अध्यक्ष की की बात है, तो यह कंपनियों को कोल आवंटन से जुड़ा एक बड़ा मामला लगता है. उन कंपनियों में से एक होने के नाते हम भी जांच के दायरे में आ रहे हैं.

Saturday 28 September 2013

samastipur ke inportant numbers
by mukesh samastipuri
Officer's Name Designation Mobile Telephone
Shri Navin Chandra Jha District Magistrate 9473191332 222300 (O), 222301 (R)
Shri chandrika prasad Superintendent of Police 9431822993 222350 (R), 222034 (O)
Shri Saket Kumar Dy. Development Commissioner 9431818367 222264 (R), 221729 (O)
Keshav Kumar Singh Additional Collector 9473191333 222160 (R), 222322 (O)
Mahipal Singh Yadav Additional Collector, Disaster 9431447300 
Dr. Jawahar Prasad Director, NEP 9431240199 
Ranjan Kumar Sinha District Supply Officer 9431425853, 9973024930 
Z. Hasan D.P.R.O 9931652298 
Ramrup Prasad D.T.O 9431430035 
Mod Narayan Jha Dy. Election Officer 9431418239 227327 (O)
Sunil Kumar Sharma D.W.O 
Sunil Kumar D.L.A.O 9431025105 
Santosh Kumar Uttam D.A.O 9431818747 
Pradeep Kumar Asst. Dir. Social Security 9434142811 
Balram Singh G.M. , DIC 9471027022 
Ram Naresh Pandey D.C.O. 9431692615 
Akhilesh Prasad D.P.O, I.C.D.S 9934647126 
Jaychand Pd. Shrivastava D.E.O 9835464187 
Nageshwar Thakur D.H.O 9431818947 
Hemchand Shahu Excise Superintendent 9430523452 
Manoj Kumar Dist. Manager, SFC 9771564176 
Anil Kumar Chaudhary Civil Surgeon 9470003701 
Manoranjan Kumar Dist. Fishries Officer 9431266293 
Ravindra Nath Pathak Dist. Registrar 9234371855 
Mahir Abdul Manir Dist. Treasury Officer 9473106360 


Officer's Name Designation Mobile Telephone
Jay Shankar Mandal Sr. Deputy Collector 9852559460 
Chandan Kumar Sr. Deputy Collector 9798438370 
Mahir Abdul Manir Sr. Deputy Collector 9234378067, 9473106360 
Arvind Kumar Sr. Deputy Collector 9431272459 
Manoj Kumar Sr. Deputy Collector 9934932054 
Shatrughan Kamti Sr. Deputy Collector 9431097523 
Santosh Kumar Jha Sr. Deputy Collector 8986039309 
Manoj Kumar Shahi Sr. Deputy Collector 9470484111 
Upendra Prasad Sr. Deputy Collector 8877263702 
Manoj Kumar Sr. Deputy Collector 9771564176 
Uday Pratap Singh Sr. Deputy Collector 9431660485 
Sunil Kumar Sr. Deputy Collector 9470605991 
Neeraj Kumar Sr. Deputy Collector 9473207582

Sudhir Kumar SDO, Sadar 9473191334 222099
Kundan Kumar SDO, Rosera 9473191337 06275-222244
Varun Kumar Mishra SDO, Dalsinghsarai 9473191336 06278-221303
Jagdish Kumar SDO, Patori 9473191335 06278-234424
Shiv Kumar Shaivya DCLR, Samastipur 9431803899 
Hari Shankar Ram DCLR, Rosera 9431240245 
Rakesh Kumar DCLR, Dalsinghsarai 9431866411 
Ram Dular Ram DCLR, Patori 9939667843 
Smt. Manorama Kumari Executive Magistrate, Samastipur 9473137476 
Rajendra Thakur Executive Magistrate, Patori 9835682472

samastipur ke bdo 

Officer's Name Designation Mobile Telephone
Kumari Kriti BDO, SAMASTIPUR 9431818227 
Khalid Ansari BDO, Warisnagar 9431818566 06274-265186
Shankar Prasad BDO, Khanpur 9431818232 06274-273215
Anju Arun BDO, Kalyanpur 9431818228 06274-284277
Ram Naresh Mandal BDO, Pusa 9431818233 06274-240384
Pramod Kumar BDO, Tajpur 9431818568 06274-282516
Ramdhan Paswan BDO, Morwa 9431818634 06274-248306
Sudhir Kumar BDO, Sarairanjan 9431818231 06274-287251
Sharad Kumar Jha BDO, Rosera 9431818229 06275- 222264
Prakash Mani Vishwas BDO, Shivajee Nagar 9430413743 06275-287753
Surendra Nath Rai BDO, Vibhutipur 9431818242 06275-260325
Din Dayal Prasad BDO, Hasanpur 9431818238 06275-258301
Prabhat Ranjan BDO, Bithan 9431432340 06275-252201
Kumaud Jha BDO, Singhiya 9431818236 06275-285584
Shashi Bhusan BDO, Dalsinghsarai 9431818235 06278-221669
Binod Kumar Chaudhary BDO, Vidyapati Nagar 9431818569 06278-227083
Bhrigu Nath Singh BDO, Ujiarpur 9431818234 06278-288222
Kamlesh Prasad BDO, Patori 9431818230 06278-234505
Smt. Chandrakanta BDO, Mohanpur 9431818570 06278-244147
Shiv Nandan Singh BDO, Mohiuddinagar 9431807417 06278-226691

Officer Category 

Officer's Name Designation Mobile Telephone
Shafi Anwar C.O. , Samastipur 9473044339 
Ramdhani Hazra C.O. , Warisnagar 9279804114 
Ravindra Kumar Chaudhary C.O. , Khanpur 9931448638 
Abhay Pad Das C.O. , Kalyanpur 9431209762 
Smt. Seema Rani C.O. , Pusa 9431240393 
Satya Narayan Kamti C.O. , Tajpur 9631624390 
Md. Sahud C.O. , Morwa 9471049752 
Vijay Kumar Tiwari C.O. , Sarairanjan 9835850220 
Arun Kumar Saxena C.O. , Rosera 9431414270 
Hemant Kumar Das C.O. , Shivajee Nagar 9801520809 
Sunil Kumar Verma C.O. , Vibhutipur 9431492351 
Raghvendra Kumar Singh C.O. , Hasanpur 9835230446 
Satyendra Pd. Sinha C.O. , Bithan 9431222432 
Vinod Kr. Pandey C.O. , Singhiya 9430041978 
Vijay Kr. Tiwari C.O. , Dalsinghsarai 9430978975 
Tripurari Sharan Shrivastava C.O. , Vidyapati Nagar 9835807697 
Arvind Kumar Sinha C.O. , Ujiarpur 9431370116 
Sunil Kumar Verma C.O. , Patori 9431004395 
Anil Kumar C.O. , Mohanpur 9199519141 
Kumari Kanti C.O. , Mohiuddinagar 9835232368

Friday 20 September 2013

                         प्रधानमंत्री ने सिपत ताप बिजली संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया 

प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी की 1600 मेगावाट वाली लारा सुपर ताप बिजली परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी
13वीं पंचवर्षीय योजना में केवल उत्‍कृष्‍ट सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी पर आधारित ताप संयंत्र स्‍थापित किए जाएंगेताप बिजली संयंत्रों के लिए अत्‍याधुनिक अल्‍ट्रा सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी विकसित
देश के ऊर्जा उत्‍पादन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज छत्‍तीसगढ़ में एनटीपीसी का राजीव गांधी सिपत सुपर ताप बिजली संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया। डॉ. सिंह ने छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित लारा सुपर ताप बिजली परियोजना की रिमोट के जरिये आधारशिला रखी।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि 2,980 मेगावाट बिजली उत्‍पादन करने की क्षमता रखने वाला कोयला आधारित बिजली संयंत्र न केवल छत्‍तीसगढ़ की मांग को पूरा करेगा बल्कि आस-पास के राज्‍य जैसे मध्‍यप्रदेश की मांग को भी पूरा करेगा। 11वीं पंचवर्षीय योजना में देश ने करीब 55,000 मेगावाट की रिकॉर्ड विद्युत उत्‍पादन क्षमता हासिल की जो 10वीं पंचवर्षीय योजना की तुलना में दोगुनी है। उन्‍होंने कहा कि 12वीं योजना में सरकार ने 1,18,000 मेगावाट से अधिक विद्युत उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा है।

13,000 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से निर्मित सिपत संयंत्र में एनटीपीसी ने पहली बार सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया है। विद्युत मंत्रालय सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी का देश में ही निर्माण करने को प्रोत्‍साहन देने के लिए कदम उठा रहा है। यह कार्य सुपर सूक्ष्‍म इकाइयों के निर्माण के लिए भारी मात्रा में टेंडर आमंत्रित कर किया जाएगा। 800 मेगावाट यूनिट का लारा ताप संयंत्र इस प्रकिया की मदद से स्‍थापित किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि 13वीं पंचवर्षीय योजना में केवल सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी पर आधारित ताप संयंत्र स्‍थापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अत्‍याधुनिक अल्‍ट्रा सुपर सूक्ष्‍म टेक्‍नोलॉजी देश में विकसित की जा रही है उन्‍होंने इस टेक्‍नोलॉजी को विकसित करने के लिए एनटीपीसी, बीएचईएल और इंन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र के मिले-जुले प्रयासों की सराहना की।

अपने स्‍वागत भाषण में विद्युत राज्‍य मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि बिजली किसी भी देश के विकास का केन्‍द्र है और वर्ष दर वर्ष अतिरिक्‍त उत्‍पादन जुड़ रहा है उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में विद्युत उत्‍पादन 23000 मेगावाट था, जो एक रिकॉर्ड है। राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के कार्य की सराहना करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यह न केवल देश की बल्कि दुनिया की महारत्‍न है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एक दूरदर्शी योजना है जो देश के प्रत्‍येक गांव और घर में बिजली पहुंचाएगी। श्री सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में छत्‍तीसगढ़ देश का विद्युत केन्‍द्र बन जाएगा क्‍योंकि सरकार राज्‍य में बिजली क्षेत्र की विभिन्‍न उत्‍पादन, ट्रांसमिशन परियोजनाओं में 62,000 करोड़ रूपये निवेश करने की योजना बना रही है। क्रेडिट : पी आइ बी  नई दिल्ली